इलेक्शन कमिशन पंजाब और डी.सी होशियारपुर के निर्देशानुसार कालेज के एन.सी.सी, रेड रिबन और पॉलिटिकल साइंस विभाग ने संयुक्त रूप से एक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ समीर शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। मंच संचालन करते हुए रेड रिबन के इंचार्ज प्रोफेसर अनुराधा ने सभी उपस्थित अतिथि गण का स्वागत किया और कार्यक्रम के विषय में बताया। कार्यक्रम में अपना विशिष्ट वक्तव्य देते हुए प्रिंसिपल डॉ. समीर शर्मा ने छात्रों को वोट के अधिकार के विषय में बताया और कहा कि कालेज गत दिनों से इलेक्शन कमीशन की सहायता से छात्रों की वोट भी बनवा रहा है। मुकेरियां क्षेत्र में सभी शैक्षणिक संस्थाओं में एस.पी.एन कालेज के सर्वाधिक वोटर है। उन्होंने कहा कि 1700 वोटर में से कालेज अधिकतर छात्रों की वोट बनवाने में सफल रहा है और शेष छात्रों की वोट बनवा रहा है। कालेज निरंतर छात्रों को नई वोट बनाने और जागरूक करने के लिए स्वीप प्रोग्राम के तहत भिन्न भिन्न कार्यक्रम भी आयोजित कर रहा है। अतिथि के रूप में मुकेरियां नोडल ऑफिसर मनदीप सिंह ने भी छात्रों को वोट बनवाने के लिए जागरूक किया। इस अवसर पर एन.सी.सी के छात्र सुनीता, दिक्षिता, रवित और प्रियाल की टीम द्वारा नाटक भी किया गया जिसमें सुनीता की टीम प्रथम और रवित की टीम द्वितीय स्थान पर रही। पॉलिटिकल साइंस की विभागाध्यक्षा डॉ. अमरिंदर कौर द्वारा भी बच्चों को चुनाव प्रक्रिया के विषय में बताया गया। इसके साथ साथ छात्रों द्वारा स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता में भी हिस्सा लिया जिसमे पहले स्थान पर रमा, निशा और प्रियंका, दूसरे स्थान पर संजना और तीसरे स्थान पर पूजा रही ।अंत में एनसीसी इंचार्ज और कालेज स्वीप नोडल ऑफिसर डॉ. गोपी शर्मा ने कार्यक्रम में विशेष सहयोग के लिए कॉलेज प्रबंधन समिति और प्रिंसिपल डॉ. समीर शर्मा का विशिष्ट सहयोग के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने स्वीप नोडल ऑफिसर मनदीप सिंह एवं बलदेव सिंह व उपस्थित अन्य सभी कालेज स्टाफ और श्रोताओं का भी धन्यवाद किया। कार्यक्रम के अंत में फ्लैग हारमोनी के तहत शपथ भी ली गई और वोट डालने संबंधी हस्ताक्षर मुहिम भी चलाई गई। इस अवसर पर डॉ. गुरप्रीत कौर, प्रो. तरणदीप कौर, प्रो. रेखा, प्रो. जोबनप्रीत सिंह और प्रो. नवनीत कौर भी उपस्थित थे।




Categories: Uncategorized