स्वामी प्रेमानंद महाविद्यालय के जीव विज्ञान विभाग और रेड रिबन क्लब ने आपसी सहयोग से विश्व पर्यावरण स्वास्थ्य दिवस मनाया। विश्व पर्यावरण स्वास्थ्य दिवस हमारे पर्यावरण के स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए समर्पित एक दिन है, जो हर साल 26 सितंबर को मनाया जाता है। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा पर्यावरण से संबंधित पोस्टर बनाकर पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता का प्रसार किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्रबंधन समिति के संयुक्त सचिव श्री संजीव आनंद जी विशेष रूप से उपस्थित थे और उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि इस धरती पर सबका बराबर का हक है और इसकी रक्षा करना हम सबका कर्तव्य है। प्राचार्य डॉ. समीर शर्मा ने कहा कि पूरे पर्यावरण के स्वास्थ्य को बनाए रखने और बढ़ाने की जरूरत है ताकि मनुष्य को उन बीमारियों और उनके स्वास्थ्य को प्रभावित करने वाले अन्य एजेंटों से बचाया जा सके । इस अवसर पर भौतिकी विभाग के प्रमुख और वाइस प्रिंसिपल डॉ. अरुण कुमार भी उपस्थित थे।उन्होंने कहा कि हम इस तथ्य को नजरअंदाज नहीं कर सकते कि यदि पर्यावरण स्वस्थ है तो दुनिया के लगभग एक चौथाई रोगों के बोझ को रोका जा सकता है। अंत में जीव विज्ञान विभाग की प्रमुख डॉ. गुरप्रीत कौर और रेड रिबन क्लब की प्रभारी प्रो. अनुराधा ने सभी का धन्यवाद किया
Categories: Uncategorized